Sukanya Samriddhi Yojana: में बड़ा बदलाव अब दो नहीं तीन बेटियों का संवारें भविष्य, लाखों रुपये का होगा फायदा, जाने कैसे

 Sukanya Samiriddhi Yojana: केंद्र सरकार कई सारी छोटी बचत योजनाएं (Small Savings Schemes) चलाती रहती हैं. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए इन योजनाओं में देश के बहुत से लोग पैसा निवेश करते हैं क्‍योंकि इनमें जहां पैसा सुरक्षित रहता है और वहीं रिटर्न भी अच्‍छा मिलता है. छोटी बचत योजनाएं उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी हैं 

जिनकी इनकम ज्यादा नहीं होती है और वह थोड़ा- थोड़ा पैसे निवेश करके भविष्‍य के लिए अच्‍छा-खासा फंड बनाना चाहते हैं. और उन्हीं सब योजनाओं में से एक योजना Sukanya Samiriddhi Yojana है और अगर आप भी अपनी बेटी की शादी या उच्‍च शिक्षा के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) में निवेश करना चाहिए.

सुकन्‍या समृद्धि योजना की ब्‍याज दरें बैंक एफडी से ज्‍यादा हैं और इसमें अन्‍य छोटी बचत योजनाओं के मुकाबले बेहतर रिटर्न भी मिलता है. एसएसवाई में फिलहाल 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. सरकार ने इस योजना में कई अहम बदलाव भी किए हैं और इस आर्टिकल में उन सभी बदलाव के बारे में भी हम पढ़ेंगे। 

सुकन्‍या समृद्धि योजना क्‍या है 

सुकन्‍या समृद्धि योजना एक ऐसी योजना है जिसमें 10 साल से कम आयु के बेटियों का ही खाता खोला जा सकता है इसमें 250 रुपए से खाता खोला जा सकता है और अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। इसके तहत कोई भी केवल एक ही बैंक अकाउंट पोस्‍ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकता है। इस अकाउंट में 15 सालों तक निवेश किया जा सकता है और बेटियों के 21 साल की उम्र तक मैच्‍योरिटी पर पूरी धनराशि निकाली जा सकती है

अब तीन बेटियों का भी खोला जा सकता है अकाउंट

Sukanya Samiriddhi Yojana का शुरुआत जब किया गया था तब से लेकर अभी तक सिर्फ दो बेटियों के अकाउंट पर ही आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्‍स छूट का फायदा मिलता था. तीसरी बेटी होने की स्थिति में टैक्स छूट नहीं मिलती थी. लेकिन अब Sukanya Samiriddhi Yojana के नियमों में बदलाव करके तीसरी बेटी के खाते पर भी टैक्‍स छूट का ऐलान सरकार ने किया है. अगर एक बेटी के बाद दो जुड़वां बेटियां होती हैं तो उन दोनों के लिए भी अकाउंट खुलवा सकते हैं. मतलब एक साथ तीन बेटियों  के नाम पैसा जमा किया जा सकता है और उस पर टैक्‍स छूट का दावा किया जा सकता है;

मिलता रहेगा ब्‍याज

सुकन्‍या समृद्धि योजना के इस योजना में साल के कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है. अगर साल में न्यूनतम राशि जमा नहीं कराई जाती है तो खाता डिफॉल्‍ट हो जाता है. पहले खाता डिफॉल्‍ट होने पर अकाउंट दोबारा एक्टिव नहीं होने तक ब्‍याज नहीं मिलता था. लेकिन अब नियमों में बदलाव कर दिया गया है. अब अकाउंट दोबारा एक्टिव नहीं होने पर भी अकाउंट में जमा राशि पर मैच्योरिटी तक लागू दर से ब्याज भी मिलता रहेगा. 

इस योजना के तहत पैसे कब मिलते हैं

वहीं इस योजना के तहत अकाउंट ओपेन होने के 21 साल की उम्र तक मैच्‍योरिटी पर पूरी धनराशि निकाली जा सकती है। साथ ही अकाउंट होल्‍डर की 18 साल की उम्र के बाद शादी होने की स्थिति में 1 से तीन महीने पहले कभी भी पूरा पैसा निकाला जा सकता है। अकाउंट ओपेन होने के 5 साल बाद सुकन्‍या समृद्धि खाता को बंद भी किया जा सकता है।

Leave a Comment