PM Kisan Yojana Updates: सरकार अब तक पीएम किसान योजना की 11 किस्तें किसानों के खातों में ट्रांसफर कर चुकी है. फिलहाल किसान भाई 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त सितंबर महीने के किसी भी तारीख को किसानों के खाते में 2 हजार रुपये भेजा जा सकता हैं. लेकिन सरकार ने उससे पहले किसानों को ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी कर लेने का निर्देश दिया है 12वीं किस्त दो हजार रुपये को पाने के लिए किसानों को एक जरूरी काम 31 जुलाई के समय सीमा से पहले निपटाना होगा. अगर इस काम में देरी की जाती है तो ये 2000 रुपये भी नही मिलेंगे।
PM Kisan Yojana Updates किसान ये काम जरूर करें
पीएम किसान योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा जारी किए गए किस्त हासिल करने के लिए सभी किसानों को केवाईसी करवाना काफी जरूरी है. ई-केवाईसी करवाने के लिए अब सिर्फ 5 दिन का वक्त बचा है. ई-केवाईसी करवाने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है. पीएम किसान के तहत जिन लाभार्थियों ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें आखिरी तारीख से पहले ईकेवाईसी करवाना काफी जरूरी है, नहीं तो उन्हें नहीं मिलेगा 2000 रुपये का लाभ.
किसानों को ई-केवाईसी करवाना है अनिवार्य
गौरतलब है कि सरकार ने सभी पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए अपनी ईकेवाईसी पूरा करना अनिवार्य कर दिया है. इससे पहले केंद्र सरकार सभी किसानों के लिए ईकेवाईसी की आखिरी तारीख कई बार बढ़ा भी चुकी है. वहीं पीएम किसान पोर्टल पर ओटीपी आधारित ईकेवाईसी उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए किसान अपने निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं.
इस तरीके से करें अपना ई-केवाईसी कंप्लीट
पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त आने वाली है. ऐसे में अगर 12वीं किस्त हासिल करना है और eKYC पूरा करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- ‘Farmers Corner’ अनुभाग के तहत ‘eKYC’ पर क्लिक करें.
- ओटीपी आधारित ईकेवाईसी’ विकल्प के तहत अपना आधार नंबर दर्ज करें.
- ‘Search’ पर क्लिक करें.
- अब अपना आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘Get OTP’ पर क्लिक करें.
- ओटीपी दर्ज करें.
- दर्ज किए गए विवरणों के सफल सत्यापन के बाद ईकेवाईसी पूरा हो जाएगा.